चुप सा दिल, #उसकी_सांसें

उसे याद बहुत किया और 
उसकी याद भी बहुत आयी  
याद आया वो बाद में 
पहले उसकी याद आयी 

ठहरी सी उसे सोचती आँखें, 
चुप सा दिल, उसकी सांसें
जैसे तसव्वुर उसका ही
और उसकी ही तन्हाई..... 

Comments