#वो

वो मेरी आंखों में रहे 
कि उसे मेरा होना नहीं है 
वो मेरे दिल में रहे 
कि बिन उसके अब दिल 
धड़कना नहीं है 

वह रहे मेरी उम्मीदों में कि मेरा 
उसके बिन कुछ होना नहीं है 

आशाओं की सीढ़ी ही तो 
खुशियों के संसार तक जाती है 
मैं देखूं चेहरा उसका और देखती रहूँ
कि बिन उसके मुझे अब रहना नहीं है

Comments