Posts

Showing posts with the label हिन्दी कविता

किताब वाला इश्क !!

Image
एक दिन वो मेरे लिये इक किताब लाया था । किताब   नहीं  वो   इक   बात   लाया   था । सिलसिला ये वो था जो अभी शुरू हुआ था  । मेरे  लिए  वो सपनों की  सौगात  लाया था । पढ़ डाली वो किताब हमनें उसे सोचते हुये । वो संग किताब के, अपनें ख़्यालात लाया था । महसूस किया हाथों से,आँखो से पढ़ लिया । बिना  हुये  भी, रूबरू वो मेरे हो गया था ।